उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए द.कोरिया की सहमति जरूरी

Thursday, Nov 16, 2017 - 02:56 AM (IST)

वाशिंगटन: दक्षिण कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी की अध्यक्ष चो मी एई ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसी भी स्थिति में सोल में मौजूदा सरकार की सहमति के बिना उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।

वाशिंगटन के दौरे पर गईं श्रीमती एई ने एक थिंक टैंक से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर यह बात कहते हैं कि उत्तर कोरिया के मुद्दे को लेकर उनके पास सभी विकल्प मौजूद हैं। श्रीमती एई ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस मामले में युद्ध का विकल्प सामने नहीं रखा जाए। अमेरिका को दक्षिण कोरिया की सहमति के बिना सैन्य कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।" 

Advertising