कोरोनो वायरसः चिकित्सा स्टाफ की अपनों से शायद आखिरी मुलाकात ! दुनिया को रुला रही ये तस्वीरें

Sunday, Feb 02, 2020 - 02:35 PM (IST)

बीजिंगः चीन में कोरोना वायरस से हालात इतने भयानक हो चुके हैं कि यहां मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। और हजारों लोग पीड़ित हैं । ऐसे में इसपर काबू पाना सरकार के लिए गले की फांस बना हुआ है।

 

डाक्टर व चिकित्सा कर्मी अपनी जान हथेली पर रख कर पीड़ितों का उपचार कर रहे हैं । कोरोना वायरस चिकित्सा स्टाफ के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। वायरस पीडि़तों की सेवा के लिए निकलने वाले अब अपनों से बिछड़ते हुए डर रहे हैं।

उनको लगता है कि शायद उनकी अपनों के साथ आखिरी मुलाकात साबित न हो। सोशल मीडिया पर दुनिया को रुलाने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं । इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर अपने परिवार को अलविदा कहते हुए रो रहे हैं। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से हालातइतने बिगड़ चुके हैं कि सड़कों पर जाते-जाते लोगों की मौत हो रही है।

 राह चलते लोग बेहोश होकर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो रही है। ऐसी कुछ भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं। चीन में कोरोनावायरस से  अब तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 हजार चपेट में आ चुके हैं।

Tanuja

Advertising