Corona Update : USA में मौत का तांडव जारी, 24 घंटे में फिर 1150 मरे व दुनिया में 74,807 मौतें

Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:51 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनियाभर में कोरोना वायरस के 13,47, 803 हो गए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 74,807 तक पहुंच गई। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस आदि हैं। अमेरिका में 3,66, 614 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा स्पेन में 1,36,675 मामले कोरोना के मिल चुके हैं। वहीं, इटली की बात करें तो अब तक 1,32,547 केस मिल चुके हैं।

 

अमेरिका में कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम मचा हुआ है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 1150 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले भी अमेरिका में 1200 लोगों की जान चली गई थी। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के ऊपर पहुंच गई है। अकेले यूरोप में 50 हजार से ज्यादा मौतें हुई है। आधिकारिक सरकारी आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त संख्या के अनुसार, महामारी के कारण अभी तक 70,009 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से यूरोप में मरने वालों की संख्या 50,215 है।

 

इन देशों में हुई सबसे अधिक मौतें
कोरोना से सबसे ज्यादा 15,877 मौत इटली में हुई है जबकि स्पेन में 13,055, अमेरिका में 9,648 और फ्रांस में 8,078 लोगों की मौत हुई है. यूरोप में कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है जिनमें से ज्यादातर मौत इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में हुई हैं। यूरोप में संक्रमण के कुल 6,75,580 मामले सामने आए हैं।

 

स्पेन में लगातार चौथे दिन मामलों में कमी
स्पेन में लगातार चौथे दिन भी कोरोना वायरस से मौत के मामलों में कमी आई और पिछले 24 घंटे में 637 लोग इस महामारी का शिकार बने। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 13 दिनों में कोविड-19 से मौत की यह सबसे कम संख्या है। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13 हजार 55 हो गई है जो इटली के बाद सर्वाधिक है। नए संक्रमण के मामलों में भी कमी आई है.। यह दर 3.3 फीसदी हो गई है जबकि एक दिन पहले यह दर 4.8 फीसदी थी।

 

चीन में राहतः पहली बार नहीं हुई संक्रमण से कोई मौत
विश्व के कई देशों में किलर कोरोना वायरस की महामारी फैलाने वाले चीन अब खुद इस संकट से उभरता नजर आ रहा है। पिछले साल दिसंबर 2019 के अंत में चीन क् वुहान से कोरोना के मामलों की शुरुआत हुई जिससे यहां हुई धड़ाधड़ हुई 3300 से् अधिक मौतों व 80 हजार से अधिक संक्रमितों की संख्या ने दुनिया को हिला कर रख दिया। अब चीन से एक अच्छी खबर आई है। चीन में मंगलवार पहला ऐसा दिन रहा जब कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।

Tanuja

Advertising