इन देशों में अभी तक नहीं पहुंचा कोरोना वायरस, जानें क्या है राज ?

Tuesday, Mar 31, 2020 - 04:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस का दंश पूरी दुनिया झेल रही है। रोजना इस वायरस के संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। लाखों लोग कोरोना की बीमारी से ग्रसित हैं। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना अबतक 186 देशों में पहुंच चुका है। लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस से अभी तक दूर है। जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में 197 देशों को ही मान्यता मिली हुई है इनमें से 186 देशों में करोना का संक्रमण पहुंच चुका है।  अब सिर्फ 9 देश ही ऐसे हैं, जहां कोरोना अब तक नहीं पहुंचा है । 

 

तेजी से फैलने वाले कोरोनावायरस ने दुनिया भर में 7,00,000 से अधिक लोगों को प्रभावित किया है और 37 हजार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ दूरस्थ कोने व देश हैं जहां वायरस ने किसी व्यक्ति को संक्रमित नहीं किया है। ऐसी ही एक जगह है उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में स्थित पलाऊ द्वीप। इसकी आबादी 18,000 है, लेकिन अभी भी एक भी कोरोना का सकारात्मक मामले की सूचना नहीं दी है। यह देश अपने निकटतम पड़ोसियों से सैकड़ों किलोमीटर दूर समुद्र में एक विशाल प्रशांत से घिरा हुआ है, जिसने वायरस के खिलाफ एक रक्षक र के रूप में काम किया है। टोंगा, सोलोमन द्वीप, मार्शल द्वीप और माइक्रोनेशिया सहित इस क्षेत्र में कई देशों के लिए सख्त यात्रा प्रतिबंधों ने खाड़ी में संक्रमण रखने में मदद की है।

  • पलाऊ
  • तुवालू
  • वानुआतू
  •  तिमोर-लेस्टे
  •  सोलोमन आईलैंड
  • सिएरा लियोनी,
  • सामोआ
  •  सैंट विंसेट एंड ग्रेनाडिनीज
  •  सैंट किटिस एंड नेविस

लेकिन कोरोना के प्रसार को रोकना आसान व निश्चित नहीं है। इस बीच खबर है कि उत्तरी मारियाना द्वीप (पलाऊ के उत्तर) ने सप्ताहांत में अपने पहले कोरोना मामले की पुष्टि की, जिसके बाद सोमवार को एक संदिग्ध मौत भी हुई। इसके बाद अब पलाऊ पर संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। देश के सबसे बड़े शहर कोरर के सुपरमार्केट गलियारों में घबराहट की स्थिति देखी गई है और यहाँ हैंड सेनेटाइजर, मास्क और शराब की कमी देखी जा रही है। इसके अलावा कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोरोना का असर बहुत कम है। ये वैसे देश है जहां अभी तक एक से दो मरीजों की ही पुष्टी हुई है। इनमें से फिजी, गांबिया, निकारगुआ, कांगो, नेपाल, भूटान प्रमुख हैं।

Tanuja

Advertising