Coronavirus: दादा ने पहली बार खिड़की से देखा पोते का चेहरा, फोटो देख भावुक हुए लोग

Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाकर रखी हुई है वहीं इसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना पड़ा रहा है। कोरोना वायरस के चलते लोगों को समझाया जा रहा है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करें और एक-दूसरे से  बात करते हुए कम से कम एक मीटर या 3 फुट का फासला रखें। इन दूरियों के बीच लोगों को अब अपनों की नजदीकियां भी खलने लगी हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने लोगों को भावुक कर दिया।

आयरलैंड में रहने वाली एमा ने अपने भाई मिशेल की तस्वीर शेयर की है। मिशेल अपने बेटे को खिड़की से अपने पिता को दिखाता है। नवजात पोते फालोन को पहली बार देख रहा दादा भावुका नजर आ रहा है जिससे  साफ दिख रहा है कि कोरोना के चलते वो कितना बेबस और मजबूर है कि अपने पोते को उठा भी नहीं सकते। दरअसल कोरोना के चलते लोग खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं। वहीं 60 साल और इससे अधिक उम्र वालों को कोविड-19 होने का अधिक खतरा है और इस वजह से उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रही है और लोग दुआएं कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हालात सामान्य हो जाएं तााकि  लोग अपनों को मिलनेे से इस कद्र न तड़पें।

Seema Sharma

Advertising