कैलिफोर्निया सुपर मार्केट में रखे सामान को चाट कर कोरोना फैला रही महिला गिरफ्तार

Thursday, Apr 09, 2020 - 02:05 PM (IST)

 

लॉस एंजेलिसः अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक महिला को जानबूझ कर कोरोना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल राज्य के उत्तरी भाग में एक सुपरमार्केट में किराने और अन्य सामानों को चाटने के पर महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला द्वारा लगभग 1,800 डॉलर (करीब एक लाख) की कीमत का सामान इकट्ठा कर चाटा गया ।

 

नेवादा के साथ सीमा के पास, दक्षिण लेक तेहो पुलिस विभाग के प्रवक्ता क्रिस फियोर ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सेफवे स्टोर पर बुलाया गया और बताया गया कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच एक महिला स्टोर में रखी सब्जियों व अन्य किराने के सामान को चाटकर रख रही है। जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो एक सेफ़वे कर्मचारी ने उन्हें सूचित किया कि संदिग्ध ने उसके हाथों पर गहने के कई टुकड़े रखे हुए थे।

 

इसके बाद उसने गहने को चाटा फिर दुकान से माल अपनी गाड़ी को लोड करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने संदिग्ध महिला की पहचान जेनिफर वॉकर के रूप में की जिसके पास शराब मीट और बाकी चीजों से भरी शॉपिंग कार्ट थी, जिसे खरीदने के लिए उसके पास कोई साधन नहीं था।

Tanuja

Advertising