कोरोना रिसर्च में नया खुलासा, दिसंबर तक 12 लाख बच्चों की हो सकती है मौत

Friday, Jul 03, 2020 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुुनिया भर में इसके संक्रमितों की संख्या 1.08 करोड़ से अधिक हो गई तथा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.20 लाख के पार हो गई है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा है कि अगर हालात और ज्यादा बिगड़े तो दिसंबर 2020 तक 118 देशों में 12 लाख बच्चों और 57 हजार मांओं की मौत हो सकती है। कोरोना का संकटकाल समय पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने और खाने के कमी के कारण ढाई लाख शिशुओं की जान ले सकता है। गरीब देशों की 10 हजार से अधिक मांओं के लिए अगले 6 महीने चुनौतीभरे होंगे और इनकी जान जाने का भी खतरा होगा। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 
 

Anil dev

Advertising