कोरोना से विश्व में और बिगड़े हालात, 1.93 करोड़ से अधिक संक्रमित व करीब 7.20 लाख की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 01:35 PM (IST)

इंटरनेशल डेस्कः  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  के कारण अब तक 1.93 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा करीब 7.20 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।  संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 19,306,868 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 719,830 लोगों की मृत्यु हुई है।

PunjabKesari

भारत में  24 घंटों में 933 की मृत्यु
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 4,941,635 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 161,328 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 2,962,442 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 99,572 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में 49,769 लोग स्वस्थ हुए तथा 933 की मृत्यु हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 20,88,612 तथा मृतकों का आंकड़ा 42,518 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के 619,088 सक्रिय मामले हैं। वहीं 1427006 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 875,378 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,698 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 545,476 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,909 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

पेरू में लगातार खराब हो रहे हालात
वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 469,407 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 51,311 हो गयी हैं। पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 463,875 हो गई तथा 20,424 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 368,825 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9,958 है। वहीं कोलंबिया में इससे अब तक 357,710 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 11,939 लोगों की मृत्यु हुई है। ईरान संक्रमण के मामले में आठवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 322,567 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 18,132 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 310,696 है जबकि 28,503 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 309,796 हो गई है और 46,596 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 285,793 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,093 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 282,645 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,052 लोगों की मौत हो चुकी है तथा बंगलादेश में 252,502 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3,333 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

संक्रमण मामले में जर्मनी से आगे निकला अर्जेंटीना
यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 249,756 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,190 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 238,450 हो गई है और 5,813 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 235,207 हैं और 30,327 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित होने के मामले में अर्जेंटीना, जर्मनी से आगे निकल गया है। यहां पर अब तक 235,677 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 4,411 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में 216,196 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,195 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9866, कनाडा में 9017, नीदरलैंड में 6174, स्वीडन में 5763, इक्वाडोर में 5897, इंडोनेशिया में 5593, मिस्र में 4971, चीन में 4681, इराक में 5236, बोलीविया में 3524, रोमानिया में 2616, फिलीपींस में 2168, ग्वाटेमाला में 2168, स्विट्जरलैंड में 1986, यूक्रेन में 1879, आयरलैंड में 1772, पुर्तगाल में 1746, पोलैंड 1787, पनामा 1591, किर्गिजस्तान 1451, होंडुरास 1465 और अफगानिस्तान 1307 लोगों की मौत हो चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News