इस देश ने लगाया कोरोनावायरस शब्द बोलने पर बैन, नाम लिया तो हो सकती है जेल

Wednesday, Apr 01, 2020 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना की महामारी से सारी दुनिया दहशत में माहौल बना हुआ है।  इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41355 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 838445 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं एक ऐसा देश भी है, जहां इस शब्द का उच्चारण करने मात्र पर भी आपको जेल जाना पड़ सकता है। दरअसल तुर्कमेनिस्तान ने कथिततौर पर ‘कोरोना वायरस’ शब्द पर बैन लगा  दिया है।

तुर्कमेनिस्तान में राज्यों-नियंत्रित मीडिया को अब 'कोरोनावायरस' शब्द का उपयोग करने की अनुमति नहीं है और इसे स्कूलों, अस्पतालों और कार्यस्थलों में वितरित स्वास्थ्य सूचना ब्रोशर से भी हटा दिया गया है। तुर्कमेनिस्तान क्रॉनिकल के अनुसार, स्वतंत्र समाचारों के कुछ स्रोतों में से किसी भी न्यूज वेबसाइट पर इस शब्द को लिखने पर उसे बैन कर दिया जा रहा है। इसके साथ ही देश की पुलिस को अधिकार है कि, यदि वो सार्वजनिक रूप से किसी को कोरोनावायरस   या फिर मास्क  के बारे में बात करते हुए देखें तो उसे गिरफ्तार कर सकती है

Anil dev

Advertising