Corona virus: सऊदी अरब ने मक्का और मदीना के पवित्र स्थलों को फिर से खोला

Friday, Mar 06, 2020 - 01:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है। कोरोना के चलते सऊदी अरब ने मुस्लिम श्रद्धालुओं की मक्का और मदीना की यात्रा रोक दी थी लेकिन शुक्रवार को इस फैसले को वापिस ले लिया गया। शुक्रवार को सऊदी अरब ने मक्का और मदीना के पवित्र स्थलों को फिर से खोल दिया है। सऊदी अरब ने पवित्र शहर मक्का और मदीना में कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर बुधवार को ‘उमरा' यात्रा निलंबित कर दी थी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने आंतरिक मामलों के मंत्रालाय की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा कि खाड़ी के इस देश ने नागरिकों और यहां रहने वाले लोगों के लिए कुछ समय के लिए उमरा यात्रा निलंबित करने का निर्णय किया है।

 

एक हफ्ते पहले भी सउदी अरब ने खाड़ी सहयोग परिषद के सभी छह देशों के नागरिकों के मक्का एवं मदीना जाने पर रोक लगा दी थी। सऊदी अरब में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी जब ईरान से लौटे एक नागरिक को संक्रमित पाया गया था। बता दें कि अकेले चीन में ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 3000 से ज्यादा तक पहुंच गई है।

Seema Sharma

Advertising