कोरोना: शख्स ने 3 हजार का खाना खाकर रेस्तरां कर्मियों को दी 75000 की टिप, मैसेज पढ़कर रोने लगे कर्मचारी

Tuesday, Jul 14, 2020 - 12:55 PM (IST)

लंदन: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दिनों दिन तेजी से पांव पसारते जा रहा है और दुनियाभर में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1.31 करोड़ के पार पहुंच गयी है जबकि मृतकों की संख्या पांच लाख 73 हजार से ऊपर हो गयी है।  वहीं महामारी के कारण तंगी से जूझ रहे न्यूजर्सी के एक रेस्तरां में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां एक कस्टमर ने 3 हजार का खाना खाकर रेस्तरां कर्मियों को दी 75000 की टिप दे दी। 

मालिन ने कर्मचारियों में बांट दी राशि
ग्राहक और उनके परिवार ने अपना खाना खाया और बिना एक शब्द कहे वहां से चले गए। जब उन्हें सर्व करने वाली वेटर ने टिप और उसके साथ लिखा हुआ एक नोट पढ़ा तो वह रोने लगा। ग्राहक ने टिप के साथ एक नोट छोड़ा जिसमें उन्होंने लिखा कि इस चुनौतीभरे समय में काम करते रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आपके स्वादिष्ट भोजन, गर्माहट भरी मुस्कान और शानदार वातावरण के लिए बहुत आभारी हैं। हम चाहते हैं कि आप जानें कि हम आप सभी की बहुत सराहना करते हैं। अब द स्टारविंग आर्टिस्ट न होता तो गर्मियां इतनी अच्छी नहीं बितती। उन्होंने नोट के अंत में इस टिप को सभी कर्मचारियों के बीच बांटने को कहा।  रेस्तरां द स्टारविंग आर्टिस्ट के मालिक आरनोल्ड टेक्सेरा ने खुद को छोड़कर सभी कर्मियों के बीच इस राशि को बांट दिया। आरनोल्ड टेक्सेरा ने कहा, ये हमारे नियमित ग्राहक हैं और 2001 से लगातार हमारे रेस्तरां में आते हैं।  

Anil dev

Advertising