कोरोना के आगे दुनिया बेबसः 40 लाख से ज्यादा संक्रमित, मौतों के मामले अमेरिका टॉप पर

Sunday, May 10, 2020 - 10:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। महामारी के कहर के सामने अब दुनिया भी बेबस नजर आ रही है। डाक्टरों को इसका ईलाज ढूंढने में अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। विश्व भर में इसके संक्रमितों की संख्या 40 लाख पार कर गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 40,59,369 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं और 2,77,973 लोगों जान गंवा चुके हैं।

 

मौतों के मामले अमेरिका सबसे ऊपर
अमेरिका संक्रमितों और मौतों के मामले में अभी तक सबसे ऊपर है। वहां 13,27,921 लोग चपेट में आए हैं जबकि 78,849 लोग की मौत हो चुकी है। ब्राजील में 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 10,222 केस आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,261 हो गई। मरने वालों की संख्या भी 10,044 हो चुकी है।

 

यूरोप में स्पेन और ब्रिटेन बेहाल
वहीं, यूरोप में मरीजों के मामले में स्पेन और मौतों में ब्रिटेन सबसे ऊपर है। स्पेन में अब तक 2,62,783 लोग इसकी चपेट में आए हैं और 26,478 लोगों की इससे मृत्यु हो चुकी है। ब्रिटेन में अब तक 2,15,260 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,587 ने जान गंवाई है। इटली में भी मृतकों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। वहां अब तक 30,395 लोग मरे हैं जबकि 2,18,268 इसकी चपेट में आए हैं।

 

जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान 147 की मौत
जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान 147 संक्रमितों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 7,510 हो गया है। अब तक देश में 170,876 संक्रमत हुए हैं। साथ ही 143,300 से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं। फ्रांस में मरने वालों की संख्या 26,230 हो गई। देश में 1.76 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

 

रूस में स्थिति विस्फोटक
रूस में कोरोना महामारी का तांडव जारी है । यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनो के 10,817 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,98,676 हो गई है। समाचार एजेंसी तास ने देश के कोरोनावायरस संकट रोधी केंद्र के हवाले से कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,827 पहुंच गई है, जबकि 31,916 लोगों को बीमारी से ठीक कर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोनो वायरस के मामलों में दैनिक वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे कम दर है। कोरोना वायरस संकट रोधी केंद्र ने कहा कि कुल 4,399 नए मामलों की पहचान की गई है।

Tanuja

Advertising