दुनिया में कोरोना का तांडव जारीः तेजी से बढ़ा मौतों का आंकड़ा, 1.62 करोड़ से ज्यादा संक्रमित

Sunday, Jul 26, 2020 - 12:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया में कोरोना वायरस का तांडव जारी है। इस  महामारी से  1.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के करीब पहुंच चुकी है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है जबकि ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 43,15,709 हो चुकी है, जबकि 1,49,398 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्राजील, भारत, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुनिया में कोरोना की महामारी से अब तक 6,48,445 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 10 और लोगों की मौत 
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 10 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 459 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण के 459 नए मामले सामने आए। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में कुल 155 लोग इस वायरस के कारण मारे जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में करीब 14,000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। विक्टोरिया में शनिवार को 42,973 नमूनों की जांच की गई। एंड्रयूज ने कहा कि वह मेलबर्न में लॉकडाउन बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे हैं।  

 
चीन में एक दिन में कोरोना के 46 नए मामले
 चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46 नए मामले और 68 बिना लक्षण वाले वाहकों के मामले सामने आए हैं। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार को 34 नए मामले और 74 बिना लक्षण वाले वाहकों के मामले सामने आए थे। आयोग के अनुसार स्वायत्त क्षेत्र शिंजियांग उइगर में 22 मामले, लिआओनिंग प्रांत में 13 मामले सामने आए है जबकि 11 मामले बाहर से आए लोगों हैं। चीन में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 83,830 है और अभी तक 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है।  

 
मिस्र में वायरस के मामलों में कमी
 मिस्र में वायरस के प्रतिदिन आने वाले मामलों में कमी दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 511 नए मामलों की पुष्टि हुयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मगहद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 40 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है जिससे कोरोना से मरने वालो की संख्या 4,558 पर पहुंच गई है। इसके अलावा देश में अबतक 91,583 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। प्रवक्ता ने बताया कि देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के मामले एक हजार से कम रहे जो 19 जून को 1,774 दर्ज किये गए थे। इस बीच 933 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 32,903 हो गई  है। 

 

UAE में अबतक 58,562 लोग संक्रमित 
 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 313 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना की चपेट में आये लोगों की संख्या बढ़कर 58,562 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि कोरोना की जांच में संक्रमित पाए गए लोगों का स्वास्थ्य स्थिर है और सबका उपचार किया जा रहा हैं। इसके अलावा इस दौरान 393 लोगों के ठीक होने के बाद कोरोना से उबरने वालो की सूची 51,628 पर पहुंच गयी है।  मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से किसी की भी जान नहीं गयी हैं। गौरतलब है खाड़ी देशों में सबसे पहले UAE में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था। 

कतर में 109,036 मामलों की पुष्टि 
 कतर में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 398 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना की चपेट में आये लोगों की संख्या बढ़कर 109,036 हो गयी। कतर संवाद समिति ने स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी बयान के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 330 लोग कोरोना वायरस से उबरे में सफल हो गए जिसे मिलकार कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 105,750 हो गयी हैं जबकि कोरोना से देश में अबतक 164 लोगों की जान चली गयी है। बयान में कहा गया कि देश में अबतक 469,000 लोगों ने कोरोना जांच कराई है और इस महामारी को नियंत्रित करने में चीन भी कतर की मदद कर कर रहा है।

Tanuja

Advertising