कोरोना वायरस का कहर, इटली में मरने वालों की संख्या हुई 34

Monday, Mar 02, 2020 - 06:42 AM (IST)

रोमः इटली में कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई और करीब 1577 लोग इस वायरस की चपेट में है। नागरिक सुरक्षा प्रमुख एंजेलो बोरेली ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘कोरोना वायरस से शनिवार तक 33 लोग ठीक हो गए है जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। कोरोना वायरस के कारण हालांकि पांच और लोगों की मौत भी हो गई है।''

गौरतलब है कि चीन में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या 2870 हो गयी है तथा इससे प्रभावित लोगों की कुल संख्या 79,824 पर पहुंच गई है।

चीन की स्वास्थ्य समिति ने बताया कि अबतक 41625 लोग इस वायरस की चपेट से बाहर आ गए है जिनमें से 35329 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती है। बीमारों में से 7365लोगों की हालत गंभीर है। 


 

 

Pardeep

Advertising