कोरोना वायरसः श्रीलंका ने चीन के लिए ''वीजा ऑन अराइवल'' बंद किया

Tuesday, Jan 28, 2020 - 09:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः श्रीलंका सरकार ने देश में कोरोना से जुड़ा पहला मामला सामने आने के बाद चीनी यात्रियों के लिए आगमन पर वीजा देने की अपनी नीति पर मंगलवार को फिलहाल के लिए रोक लगा दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य महामारी विशेषज्ञ सुदत सुरावीरा ने सोमवार को बताया कि 40 साल की एक चीनी महिला वायरस से संक्रमित पाई गई। उन्होंने बताया, 'हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय महिला की वायरस संक्रमण की जांच की गई थी। उन्हें संक्रामक रोगों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीनी नागरिकों के लिए आगमन पर वीजा नीति को निलंबित करने का आदेश दिया।
 

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका चीनी यात्रियों के लिए एक बड़ा पर्यटन गंतव्य है। अधिकारियों ने बताया कि चीन के यात्रियों को अब ऑनलाइन पोर्टल के जरिए वीजा के लिए आवेदन देना होगा। चीन में करॉना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 100 पार कर चुकी है। इससे संक्रमित मामलों की संख्या 4,500 से अधिक हो गई है। चीन से करीब 65 श्रीलंकाई छात्र सोमवार तक स्वदेश लौटे हैं। पिछले तीन दिनों में कुल 204 छात्रों को वहां से निकाल कर लाया गया है। 

 

Ashish panwar

Advertising