कोरोना वायरस: चीन में अब तक 2870 लोगों की मौत, दक्षिण कोरिया में 376 नए मामले आए सामने

Sunday, Mar 01, 2020 - 08:45 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या 2870 हो गई है तथा इससे प्रभावित लोगों की कुल संख्या 79,824 पर पहुंच गई है। चीन की स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को बताया कि अबतक 41625 लोग इस वायरस की चपेट से बाहर आ गए है जिनमें से 35329 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती है। बीमारों में से 7365लोगों की हालत गंभीर है।

समिति ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 573 मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 79824 हो गई है। वहीं दक्षिण कोरिया ने रविवार को कोरोना वायरस के 376 और मामलों की पुष्टि की जिससे देश में संक्रमित लोगों की संख्या 3,526 पर पहुंच गई है। यह चीन के बाहर किसी देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं।

कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों ने एक बयान में बताया कि करीब 90 फीसदी नये मामले दाएगू और उसके पड़ोसी प्रांत उत्तर ग्योंगसांग में सामने आए हैं। यह संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि अधिकारियों ने शिन्चेओंजी चर्च ऑफ जीजस के 2,60,000 से अधिक सदस्यों की जांच की गई। दरअसल दक्षिण कोरिया में इस विषाणु के संक्रमण के करीब आधे मामले इसी चर्च से जुड़े हैं इसलिए इसे देश में बीमारी का केंद्र माना जा रहा है।

Seema Sharma

Advertising