कोरोना वायरस: चीन के हुबेई में आज रात खत्म होगा लॉकडाउन, वुहान में 8 अप्रैल तक रहेगा जारी

Tuesday, Mar 24, 2020 - 02:21 PM (IST)

वुहान: चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लगा लॉकडाउन मंगलवार रात से खत्म हो रहा है। हालांकि वुहान में यह लॉकडाउन 8 अप्रैल तक जारी रहेगा। बता दें कि चीन में कोरोना के नए मरीज नहीं मिल रहे हैं और पिछले कुछ हफ्तों में यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है जिसके चलते यहां लॉकडाउन हटाने पर विचार किया गया। बता दें कि चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस वहां लगातार कम हो रहा है, हालांकि विदेशों से लौट रहे चीनी नागरिक भी कोरोना से संक्रमित हैं।

 

वहीं दुनिया के अन्य देशों में यह तेजी से फैल रहा है। भारत भी इससे अछूता नहींं है। भारत में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 500 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। दुनियाभर में कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इससे संक्रमित है। चीन के बाद इटली में कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इटली में इन दिनों कोरोना से काफी बुरे हाल हैं। इटली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,078 हो गया है।

Seema Sharma

Advertising