विश्व में कोरोना से 2,69 करोड़ से अधिक संक्रिमत व मौतों की संख्या 880,000 के पार, ब्रिटेन में हालात खराब

Monday, Sep 07, 2020 - 10:18 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से दुनियाभर में हुई कुल मौतों का आंकड़ा रविवार को 880,000 को पार कर गया। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 880,779 हो गई है जबकि इस महामारी से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,69,51,838 पहुंच गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका सबसे बुरी तरह प्रभावित है और यहां अबतक 6,262,989 संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 188,711 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि
ब्रिटेन में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2988 नए मामले सामने आए हैं जोकि 22 मई को आए 3,287 मामलों के बाद अबतक की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 347,152 हो गई है जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 41,551 पहुंच गई है। ब्रिटेन के राजनीतिक गलियारों में रविवार को प्रकाशित हुई आधिकारिक रिपोटर् ने हलचल मचा दी जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने स्वीकार किया कि ‘‘कोरोना के बढ़ते मामले, चितां का विषय हैं।'' हैनकॉक ने कहा कि अधिकांश नए मामल युवाओं में पाए गए हैं और ऐसे में उनसे गुजारिश है कि वह अपने घर के बड़े बुजुर्गों को यह संक्रमण फैलने न दे।

दक्षिण कोरिया में लगातार पांचवे दिन कोरोना के 200 से कम मामले
दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,296 हो गई है। दक्षिण कोरिया स्वास्थ्य विभाग के रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र ने सोमवार को बताया कि यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में कोरोना के 200 से कम मामले सामने आए हैं। केंद्र ने कहा, ‘‘07 सितंबर को कुल संक्रमित मामलों की संख्या 21,296 है जिनमें 16,297 मामलों को अलगाव केंद्र से छुट्टी मिल गई है और अब 108 नए स्थानीय मामले, 11 नए आयतित मामले और दो मौतें शामिल हैं।'' दक्षिण कोरिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है।

ब्राजील में 14,500 से अधिक नए मामले, 440 मौतें
ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान 447 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रलाय ने बताया कि ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 14,521 नए मामले आने के साथ 4,137,521 हो गई है। ब्राजील में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 126,650 हो गया है। यहां अबतक 33 लाख से अधिक कोरोना के मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

Tanuja

Advertising