चीन में कोरोना का प्रकोप फिर शुरू, ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण के केसों में आई भारी कमी

Saturday, Jul 18, 2020 - 03:18 PM (IST)

बीजिंग: चीन के सुदूर पश्चिमी हिस्से में कोविड-19 महामारी का प्रकोप फिर शुरू हो गया है और संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर 17 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि शिनजियांग क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले यह संख्या एक थी। चीन में मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बाद उरुमकी शहर में संक्रमण का नया दौर शुरू हो गया। इससे पहले बीजिंग में 330 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। चीन की मीडिया के अनुसार उरुमकी शहर में अधिकारियों ने सबवे, बसों और टैक्सियों की संख्या घटा दी है साथ ही कुछ रिहायशी इलाकों को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों के शहर छोड़ कर जाने पर पाबंदी लगाई गई है। गौरतलब है कि चीन पर मुस्लिम बहुल शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप हैं।  

 

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में शनिवार को कोविड-19 के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 428 मामले सामने आने के बाद शनिवार को 217 नए मामले सामने आए। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रेट सटन ने कहा कि कल के आंकड़ों के बाद यह राहत देने वाला था। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि विक्टोरिया स्टेट में एक पुरुष और एक महिला की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई। दोनों मरीजों की उम्र 80 वर्ष से अधिक थी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से होने वाली मृतक संख्या 34 और देश में 118 हो गई। विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्र्यूज ने कहा कि ये ताजे आंकड़ें उत्साहवर्द्धक हैं लेकिन यह केवल एक दिन का आंकड़ा है। उन्होंने कहा, “हम एक पैटर्न देखना चाहते हैं जहां आंकड़े स्थिर हो जाएं और उनमें गिरावट आए।” मेलबर्न महानगर में छह सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान उन्होंने लोगों से सहज रहने का आग्रह करते हुए कहा, “घर में बोर होना आईसीयू में रहने से बेहतर है।”  

Tanuja

Advertising