कोरोना बीमार पत्नी से PPE किट पहन की मुलाकात, फिर भी पति हुआ संक्रमित...दोनों की मौत

Monday, Aug 10, 2020 - 02:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना ऐसी महामारी है जिसने अपनों को अपनों से दूर कर दिया है। परिजन न तो कोरोना मरीज से मिल सकते हैं और न ही संक्रमण से हुई मौत के बाद वह उनका संस्कार कर सकते हैं क्योंकि इससे दूसरों के भी संक्रमित होने का डर रहता है। कोरोना ने लोगों को मजबूर कर दिया है। कुछ ऐसा ही हुआ सैम रेक नाम के शख्स के साथ। सैन ने तमाम खतरों के बाद भी अपनी संक्रमित पत्नी से मिलने का फैसला किया। पत्नी की मौत के तीन हफ्ते बाद ही पति की भी कोरोना से मौत हो गई। सबसे हैरान करने वाली बात है कि पति ने पीपीई किट और मास्क पहनकर अस्पताल में पत्नी से मुलाकात की थी, इसके बावजूद भी वो संक्रमित हो गए। 

 

यह मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है। सैम रेक( 90) की पत्नी जोएन (86) की कोरोना के बाद 12 जुलाई को मौत हो गई थी। मौत से कुछ घंटे पहले ही सैम पत्नी से मिलने गए था। इश दौरान उन्होंने गल्ब्स, पीपीई किट और मास्क सब पहने थे इसके बावजूद वो खुद भी कोरोना के शिकार हो गए और 1 अगस्त को सैम की भी मौत हो गई। सैम को मालूम था कि यह खतरे से कम नहीं है लेकिन फिर भी वो पत्नी को देखना और मिलना चाहते थे। सैम ने कहा भी था कि उन्हें संक्रमित होने का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि वह कम से कम अपनी पत्नी को आखिरी बार अलविदा तो कह सके, उसका हाथ तो थाम सके।

Seema Sharma

Advertising