कोरोना पर बोले WHO के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर, हो सकता है दुनिया से यह वायरस कभी न जाए

Thursday, May 14, 2020 - 09:49 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर डॉ. माइकल रयान का नया बयान आया है। WHO प्रमुख रयान ने कहा कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि करोना पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। डॉ. माइकल रयान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संभवत: यह वायरस कभी न जाए। उन्होंने कहा कि Covid-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अभी तक कम है। उन्होंने कहा कि टीके के अभाव में लोगों के भीतर इस विषाणु के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने में सालों लग सकते हैं।

रयान ने कहा कि यह हमारे समुदायों में एक अन्य महामारी विषाणु बन सकता है। उन्होंने कहा कि पहले आई अन्य बीमारियां जैसे कि HIV कभी खत्म नहीं हुई बल्कि उनका इलाज खोजा गया ताकि लोग इस बीमारी के साथ जी सकें। रयान ने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि इसका एक प्रभावी टीका आएगा लेकिन तब भी इसे बड़ी मात्रा में बनाने और दुनियाभर के लोगों तक मुहैया कराने के लिए बहुत काम करने की आवश्यकता होगी।

Seema Sharma

Advertising