कोरोना का कहरः स्पेन में पिछले 24 घंटे में 743 लोगों की मौत

Wednesday, Apr 08, 2020 - 05:38 AM (IST)

मैड्रिडः स्पेन पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19' से कुल 743 मौतें हुई हैं जिसके कारण इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 13,798 हो गई। स्पेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसके साथ स्पेन की कोरोनो वायरस मृत्यु दर लगातार चार दिनों तक गिरने के बाद फिर से बढ़ने लगी है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में स्पेन में कोरोना वायरस से कुल 5478 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140,510 हो गई है।

इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या 40,437 से बढ़कर 43,208 हो गई है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने देश की स्वास्थ्य अपातकाल को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, ताकि देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को कुछ राहत मिल सके और वह संसद से इसे और बढ़ाने के लिए कहने को तैयार हैं।

 

Pardeep

Advertising