विश्व में कोरोना मृतकों की संख्या 9.90 लाख पार, वैक्‍सीन होने के बावजूद रूस बोला- घर में रहें बुजुर्

Sunday, Sep 27, 2020 - 12:10 PM (IST)

न्यूयॉर्कः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा और शनिवार को इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 990,000 के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 990,738 मरीजों की मौत हो चुकी हैं वहीं अबतक 3.26 करोड़ मरीज संक्रमित हो चुके हैं।


अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 70 लाख के पार
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाला देश अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 70 लाख के पार पहुंच गया है।  यहां संक्रमित होने वालों की संख्या 7,065,019 पर पहुंच गई है और अब तक 2,04,249 लोगों की जान जा चुकी है। 30,000 से अधिक मौतों वाले देशों में ब्राजील और भारत के अलावा मेक्सिको, ब्रिटेन, इटली, पेरू, फ्रांस और स्पेन शामिल हैं।

 

सबसे ज्यादा संक्रमित कैलिफोर्निया में
अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमित कैलिफोर्निया प्रांत में हैं। इस प्रांत में अब तक करीब आठ लाख पीडि़त पाए गए। टेक्सास में सात लाख 60 हजार और फ्लोरिडा में छह लाख 90 हजार संक्रमित मिले हैं। दुनिया के कुल मामलों का यह 20 फीसद से ज्यादा हिस्सा है। अमेरिका में इस समय रोजाना कोरोना से 700 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। जबकि इस महीने मध्य-पश्चिमी प्रांतों में संक्रमण में तेजी आई है।

 

ब्रिटेन में कोरोना के 6042 नए मामले
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 6042 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 429,277 हो गई है। इस दौरान महामारी से 34 लोगों की मौत से के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 41,971 हो गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी तीन-चार हफते में कोरोना से होने वाली रोजाना मौतों की संख्या बढ़कर 100 के पार हो जाएंगी


रूस में बुजुर्गों को घर से नहीं निकलने की सलाह
रूस की राजधानी मॉस्को में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर नए उपायों का एलान किया गया है। अधिकारियों ने बुजुर्गों को सलाह दी है कि वे घर में ही रहें और बाहर नहीं निकलें। साथ ही कंपनियों से कहा गया है कि वे अपने ज्यादातर कर्मचारियों को घर से ही काम करने की अनुमति दें। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कुल 7,212 नए मामले पाए गए। इससे संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 11 लाख 36 हजार से ज्यादा हो गया। अब तक 20 हजार से अधिक की जान गई है।

 

चीन में 14 नए कोरोना मामले सामने आए
चीन में 14 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार को कहा कि 15 मई को घोषित किए गए 15 मामलों की तुलना में, मुख्यभूमि चीन ने 26 सितंबर को 14 नए सीओवीआईडी -19 मामलों की सूचना दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि सभी नए मामलों में विदेश से यात्रियों को शामिल किए गए संक्रमित हैं।  चीन में पुष्टि की गई COVID-19 संक्रमण की कुल संख्या अब 85,351 है, जबकि कुल मौतों की संख्या 4,634 पर अपरिवर्तित रही।

Tanuja

Advertising