कोरोना संकट: फ्रांस सरकार की एयरलाइन उद्योग को बड़ी राहत, 16.9 अरब डॉलर पैकेज का ऐलान

Tuesday, Jun 09, 2020 - 04:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: फ्रांस सरकार ने कोरोना संकट से त्रस्त वैमानिकी और एयरलाइन उद्योग की मदद के लिए 15 अरब यूरो (16.9 अरब डालर) के सहायता पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज से विमान विनिर्माता एयरबस और नागर विमानन सेवा कंपनी एयर फ्रांस को फायदा होगा। वित्त मंत्री ब्रूनो ली मायरे ने मंगलवार को इस पैकेज की घोषणा की। इन कंपनियों में देश के हजारों लोगों को नौकरी मिली हुई है। कोराना वायरस से बाजार अस्त-व्यस्त होने के कारण इन लोगों की नौकरियों को लेकर अनिश्चितता उत्पन्न हो गई। इसे देखते हुए सरकार ने यह पैकेज पेश किया है। पैकेज में प्रत्यक्ष सरकारी निवेश, सब्सिडी, कर्ज और कर्ज पर गांरटी की व्यवस्था होगी।

 

पैकेज के तहत कंपनियों को बिजली, हाइड्रोजन या प्रदूषण कम करने वाली प्रौद्योगिकी वाले विमानों पर अधिक तेजी से ओर अधिक मात्रा में निवेश के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस पैकज में एयर फ्रांस के लिए सात अरब यूरो के कर्ज और कर्ज पर गारंटी का वायदा भी शामिल है जो पहले ही घोषित किया जा चुका है। इस एयरलाइन के ज्यादातर विमान इस समय वायरस के कारण लागू पाबंदियों के चलते खड़े है। वित्त मंत्री ली मायरे ने कहा, ‘हम फ्रांस के उद्योगों की मदद के लिए हर संभव उपाय करेंगे क्यों कि ये उद्योग हमारी संप्रभुता, हमारे रोजगार और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं।

Seema Sharma

Advertising