कार्निवल के क्रूज शिप में कोरोना ब्लास्ट, 800 यात्री पाए गए पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 06:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : कार्निवल कंपनी के क्रूज शिप मैजेस्टिक प्रिंसेस पर कोरोना का विस्फोट हुआ है। शीप पर 100-200 नही बल्कि 800 यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए है। कोरोना मरीज पाए जाने के कारण इस शीप को आस्ट्रेलिया में ही रोक दिया गया। यह जहाज करीब 3,300 यात्रियों और 1,300 चालक दल के सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड से रवाना हुआ था, शनिवार की सुबह सिडनी के बंदरगाह पर खड़ा किया गया।