झूठी खबरों के सवाल पर भड़की फेसबुक COO

Tuesday, Apr 25, 2017 - 12:02 PM (IST)

लंदनः फेसबुक पर तेजी से फैलते अफवाहों और झूठी खबरों के सवाल पर मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) शेरिल सैंडबर्ग ने  तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फेसबुक कोई सच्चाईका मंच नहीं है। शेरिल ने  कहा कि फेसबुक अपने विचारों को मंच प्रदान करने का एक माध्यम है और हम गलत खबरों पर गंभीरता से जिम्मेदारी लेते हैं। 

हमें पता है कि लोग फेसबुक पर सही जानकारियां चाहते हैं और हम भी लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना चाहते हैं, क्योंकि गलत खबरों से लोगों को तकलीफ होती है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि कंपनी इस दिशा में काम कर रही है और अफवाहें फैलाने वाले से लेकर ऐसी पोस्ट को हटाने की दिशा में कड़े कदम भी उठाए गए हैं।


उन्होंने यह भी कहा कि सबको अपने हिस्से की जिम्मेदारी खुद निभानी होगी। हालांकि कई बार ये भी पाया गया है कि झूठी खबरें आर्थिक रुप से प्रायोजित होती हैं। और हम इन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 

Advertising