18 घंटे का ऑपरेशन, अलग हो गई जुड़वा बहनें(Pics)

Saturday, Dec 10, 2016 - 01:24 PM (IST)

कैलिफोर्निया:अमरीका के डॉक्टर्स ने आपस में जुड़ी हुई जुड़वां बहनों इवा और इरिका सैंडोवल को अलग कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।दरअसल स्टैनफोर्ड के लुसिल पैकार्ड चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 50 डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार से लेकर बुधवार तक चले18 घंटे के ऑपरेशन के बाद 2 वर्षीय इवा और इरिका को सफलतापूर्वक अलग किया।

इवा और इरिका का जन्म अगस्त 2014 में हुआ था।दोनों जुड़वां बहनों इवा और इरिका का पाचन तंत्र, गर्भाशय,लीवर, मूत्राशय,पेड़ू,विभिन्न रक्त वाहिकाएं और एक पैर आपस में जुड़ा हुआ था।ऑपरेशन कर डॉक्टर्स ने मूत्राशय,लीवर को 2 अलग-अलग कर दिया है।फिलहाल दोनों बच्चियों का एक-एक पैर है।तीसरे पैर के चमड़ों और मांसपेशियों का इस्तेमाल काटे गए पेट को बंद करने के लिए किया गया है।लेकिन बच्चियों के निचले हिस्से को दोबारा सर्जरी की जरूरत पड़ेगी।


एक साल की तैयारी के बाद ऑपरेशन करने का लिया गया फैसला 
डॉ.गैरी हार्टमैन के नेतृत्व में 50 डॉक्टरों की टीम ने एक साल तक इस ऑपरेशन की तैयारी की।पहले दोनों बच्चियों के जुड़े हुए अंगों का प्लास्टिक थ्रीडी मॉडल तैयार कर उसका अध्ययन किया गया ताकि ऑपरेशन में बच्चियों की जान को नुक्सान न पहुंचे।डॉ.गैरी हार्टमैन ने कहा फिलहाल दोनों बच्चियों इवा और इरिका को आईसीयू में रखा गया है।बच्चियां अभी दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहेंगी।हालांकि ऑपरेशन से पहले इरिका काफी कमजोर नजर आ रही थी,जिसके कारण डॉक्टर्स को उसके जिंदा रह पाने की उम्मीद काफी कम थी।लेकिन ऑपरेशन के बाद इरिका पूरी तरह स्वस्थ है और वह इवा से भी तेजी से ठीक हो रही है।डॉक्टर्स का कहना है कि यह इस अस्पताल के इतिहास का अब तक का सबसे मुश्किल ऑपरेशन था। 
 
 

Advertising