कोलंबिया के फार्क विद्रोही कर सकते हैं सरैंडर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 04:15 PM (IST)

बोगोटाः कोलंबिया के मार्क्सवादी फार्क विद्रोही यूनाइटेड नेशन के सामने अपने हथियारों के साथ सरेंडर करना शुरू कर सकते हैं। राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सैंतोस ने कहा कि कम से कम 7000 विद्रोही सरैंडर कर सकते हैं। बता दें पिछले साल ही सैन्य संघर्ष खत्म करने को लेकर सरकार के साथ एक शांति समझौता किया था। द रिवॉल्युशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलम्बिया (फार्क) ने पिछले साल ही सैन्य संघर्ष खत्म करने को लेकर सरकार के साथ एक शांति समझौता किया था।

कई सालों से चल रहे इस संघर्ष में 2 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा सभी विद्रोही जून तक अपने हथियारों के साथ सरेंडर कर देंगे। इस हफ्ते के अंत तक उनके इलाकों की ओर इकट्ठा होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उनका संघर्ष विराम और अपने हथियारों के साथ लौटना शुरू हो गया है। इस शांति समझौते के तहत फार्क के 52 साल पहले लैटिन अमरीकी देश में शुरू किया गया। वॉशिंगटनः जब कभी आप सब्जी के बाजार में जाते होंगे तो दुकानदार को कहते हुआ सुना होगा ये चीन की गोभी है, ये अमरीका की लौकी है।

वो दिन दूर नहीं जब दुकानदारों को कहते सुनेंगे ये आसमान में उगाई गई सब्जी है. ये बातें आपको हजम नहीं हो रही होगी, लेकिन ये सच हो सकता है।  अंतरिक्ष यात्रियों ने लगभग एक माह तक प्रयास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र में चीनी बंदगोभी उगाई. नासा के अनुसार अंतरिक्षयात्री पेगी विटसन ने जापान की ‘तोक्यो बेकाना’ नामक चीनी गोभी उगाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News