2020 तक कोयला खनन को त्याग देगा बीजिंग

Thursday, Dec 01, 2016 - 09:35 PM (IST)

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग का प्रशासन शहर में भयावह प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अगले चार वर्षों में अपनी तीन कोयला खदानों को बंद कर देगा और 2020 तक कोयला खनन को पूरी तरह त्याग देगा। चीन दुनिया में कोयले का सर्वाधिक उपभोग करने वाला देश है, लेकिन आर्थिक प्रगति मंद पडऩे और जीवाश्म ईंधन से उर्जा के दूसरे माध्यमों की ओर ध्यान केंद्रित किए जाने की वजह से इसकी मांग में भारी कमी आई है। 
 

इस साल बीजिंग ने दो कोयला खदानों को बंद किया जिनकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 18 लाख टन थी। बीजिंग नगर निगम के कोयला प्रबंधन कार्यालय के उप निदेशक ली बिन ने कहा कि 2020 तक बीजिंग कोयला खनन उद्योग को पूरी तरह अलविदा कह देगा।
 

Advertising