नग्न साइकिल सवारों से थमा शहर, सुरक्षित सड़कों की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Monday, Jun 13, 2022 - 08:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मेक्सिको की सड़कों पर सुरक्षा को लेकर शनिवार को विरोध में लोगों ने नग्न होकर साइकिल रैली निकाली। दरअसल, मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में सुरक्षित सड़कों की मांग को लेकर सड़कों पर लोग उतरे। राजधानी की सड़कों पर जनता ने नग्न साइकिल रैली निकाली।


दो साल बाद यह पहला मौका है जब वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के कारण इस नेकेड बाइक राइड को रद्द रद्द कर दिया गया था।  प्रदर्शनकारी क्रांति स्मारक पर एकत्र हुए और उन्होंने पासे डे ला रिफोर्मा एवेन्यू की सड़कों पर लगभग 17 किलोमीटर की दूरी तय की। 

विरोध प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि यद्यपि शहर की सरकार कई वर्षों से साइकिल के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रही है, फिर भी पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों की सुरक्षा के बारे में एक मजबूत जागरूकता अभियान की कमी है। 

 

Yaspal

Advertising