अमेरिका में कोलम्बस की प्रतिमाओं से छेड़छाड़

Tuesday, Oct 15, 2019 - 09:51 AM (IST)

लॉस एंजलिसः  अमेरिका में कोलम्बस दिवस पर  15वीं सदी के इतालवी नाविक क्रिस्टोफर कोलम्बस की प्रतिमाओं पर लाल रंग डालकर और उनके खिलाफ संदेश लिखकर छेड़छाड़ की गई। रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में कोलम्बस की एक प्रतिमा पर सोमवार को लाल रंग डालकर उस पर ‘नरसंहार का जश्न मनाना बंद करो' का संदे‍श लिखा था।

दक्षिणी कैलिफोर्निया के चुला विस्ता शहर तथा सैन फ्रांसिस्को में कोइट टॉवर के पास लगी कोलम्बस की मूर्तियों को भी ऐसे ही नुकसान पहुंचाया गया। अमेरिकी मूल के कुछ लोगों ने कोलंबस दिवस को ‘इंडिजीनस पीपल्स डे' के रुप में मनाने का समर्थन किया है।

उनका मानना है कि कोलंबस ने अमेरिका में स्वदेशी आबादी के खिलाफ सदियों तक चलने वाले नरसंहार को बढ़ावा दिया। लगभग 10 अमेरिकी राज्यों में कोलम्बस दिवस के स्थान पर सोमवार को ‘इंडिजीनस पीपल्स डे' मनाया गया।  

Tanuja

Advertising