पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे चीनी युद्धपोत

Monday, Jun 12, 2017 - 02:38 PM (IST)

कराची: चाइनीज नेवी के तीन युद्धपोत चांग चुन, चिंग झाउ और चाओ हू पाकिस्तान में कराची स्थित बंदरगाह पर पहुंचे हैं। ये तीनों युद्धपोत पाकिस्तानी नौसेना के पोत के साथ 'पासेज एक्सरसाइज' में हिस्सा लेंगे।


पाकिस्तान और चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के बीच यहां 4 दिवसीय 'गुडविल ट्रेनिंग' का आयोजन किया जाना है। पाकिस्तान के नेवी चीफ को एक युद्धपोत पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नेवी चीफ ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग में वृद्धि होगी। 


चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बेड़े के कमांडर शेन हाओ ने कहा कि यह अभ्यास दोनों देशों के बीच आपसी समझ, विश्वास, सहयोग और दोस्ती को प्रोत्साहन देगा। 

Advertising