चीन ने कोरोना को लेकर छुपाए ये खतरनाक सच, WHO भी साजिश में शामिलः चीनी वैज्ञानिक

Wednesday, Sep 23, 2020 - 01:38 PM (IST)

बीजिंगः चीन की कोरोना वायरस साजिश को लेकर एक चीनी वैज्ञानिक ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस चीनी वैज्ञानिक का दावा है कि तीन सरकार ने कोरोना को लेकर पूरी दुनिया को गुमराह किया और उसकी इस साजिश में विश्व स्वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) भी शामिल है। वायरोलॉजिस्टक डॉ. मेंग यान ने दावा किया है कि ''वुहान में एक सरकारी प्रयोगशाला में घातक कोरोना वायरस विकसित किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार बखूबी जानती थी कि कोविड-19 लोगों के बीच तेजी से फैल रहा है। ''

WION को दिए एक इंटरव्यू के दौरान चीनी वायरोलॉजिस्ट ने कहा कि वुहान में इसके शुरुआती मामले सामने आने के बाद उन्‍होंने इस वायरस की उत्‍पत्ति के संबंध में शुरुआती जांच की थी। इसमें पता चला कि चीन ने वुहान में इस मामले को दबाने के लिए कवर-अप ऑपरेशन भी चलाया और जनता में जानकारी से पहले ही इसके प्रसार के बारे में चीनी सरकार बखूबी जानती थी। डॉ. यान के अनुसार WHO को भी इस कवर-अप के बारे में जानकारी थी। चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस थ्‍योरी को प्रचारित किया कि ये वायरस वुहान के पशु बाजार से फैला।

कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप को लेकर चीनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाली वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर ली मेंग यान ने दावा किया है कि 'सरकार को सब मालूम था कि क्या हो रहा है और क्या होने वाला है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोविड-19 के प्रकोप को छिपाने में शामिल थे। सबसे खतरनाक बात यह है कि जो चीनी सरकार के दबाव में जो लोग या डाक्टर इस वायरस की स्थिति जानते थे वे भी चुप थे । ' ली यान ने आगे कहा, "मैंने 31 दिसंबर से वुहान के डॉक्टर्स से संपर्क साधना शुरू किया था और कोविड-19 के प्रकोप के बारे में आगाह करने की कोशिश की थी लेकिन वे काफी डरे हुए थे और कह रहे थे कि इसके बारे में बात मत करो और बस एक मास्क पहन लो।'

वायरोलॉजिस्ट ने बताया कि, 'जनवरी के मध्य में मेरे सुपरवाइजर ने मुझे बताया, 'कोविड-19 की जांच करते समय सावधानी बरतें। रेड लाइन को क्रॉस न करें यदि ऐसा हुआ तो मैं मुश्किल में पड़ जाऊंगा, और मुझे गायब कर दिया जाएगा। ' बता दें कि हाल ही में यान का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं उनके परिवार वालों को चीनी सरकार धमका रही है और डॉक्टर की छवि को सोशल मीडिया के जरिए धूमिल करने की कोशिश कर रही है।

Tanuja

Advertising