पाक से अब एेसे दोस्ती निभाएगा चीन !

Sunday, Aug 13, 2017 - 11:08 AM (IST)

बीजिंगः चीन का पाकिस्तान से दोस्ताना दुनिया से छिपा नहीं है ।चीन का महत्पूर्ण प्रोजैक्ट CPEC भी इसी का हिस्सा माना जाता है । CPEC की आड़ में चीन पाक से अपने हित साधने के प्रयास में है और पाक को हर तरह से खुश रखने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में चीन के उपप्रधानमंत्री वांग यांग 14 अगस्त को होने वाले पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। वह पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर स्पेशल मेहमान होंगे। यांग रविवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे।


2 दिवसीय यात्रा में वांग के साथ हाई लेवल डेलीगेशन भी होगा जोकि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देश पर पाकिस्तान आ रहा है। पाकिस्तान के फॉरन ऑफिस के मुताबिक चीन के  उपप्रधानमंत्री का पाक आना बहुत महत्वपूर्ण है।  इस दौरान चीन-पाकिस्तान के बीच कई समझौते हो सकते हैं। पाकिस्तान जाने के बाद वांग यांग नेपाल जाएंगे। जोकि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुआंग ने बीजिंग में बताया था। लेकिन गेंग ने नेपाल यात्रा से जुड़ी बाकी जानकारियां साझा नहीं की थी। 
 

Advertising