ब्लैक होल की तस्वीर परचीनी कंपनी ने किया ‘कॉपीराइट’ का दावा

Friday, Apr 12, 2019 - 06:12 PM (IST)

बीजिंगः ब्लैकहोल की तस्वीर पर कॉपीराइट का दावा करने के लिए एक चीनी ऑनलाइन तस्वीर प्रदाता की आलोचना की गई है। सरकारी ‘चाइना डेली’ ने शुक्रवार को खबर दी है कि खगोलविदों के ब्लैक होल की तस्वीर जारी करने के तुरंत बाद विजुअल चाइना ग्रुप की वेबसाइट ने अपने लोगो के साथ तस्वीर लगाई और इस बात का संकेत दिया कि तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए रकम का भुगतान करने की जरूरत होगी।

कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में दावा किया कि उसने मीडिया में इस्तेमाल के लिए इवेंट हॉरिजन टेलीस्कोप से तस्वीर का कॉपीराइट हासिल किया है और वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए यह कॉपीराइट नहीं है। वैज्ञानिक प्राधिकारों यथा यूरोपियन साउदर्न ऑब्जर्वेटरी (ईएसओ) और नासा की वेबसाइटों पर सामग्री मुफ्त में उपलब्ध है, बशर्ते उपयोगकर्ता स्रोत को स्पष्ट तौर पर बताएं। अखबार ने कहा कि ईएसओ ने कहा कि विजुअल चाइना ग्रुप ने ब्लैक होल की तस्वीरों के बारे में उससे कोई संपर्क नहीं किया है और उसका कॉपीराइट पर दावा अवैध है।

Tanuja

Advertising