अमेरिकी विमानन कंपनियों के सीक्रेट चुराने के आरोप में चीनी जासूस दोषी करार

Sunday, Nov 07, 2021 - 02:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी विमानन व एयरोस्पेस कंपनियों की जरूरी गुप्त सूचनाएं चीन तक पहुंचाने के आरोप में  गिरफ्तार चीनी जासूस को अमेरिकी न्याय विभाग ने इस मामले में दोषी ठहराया है। न्याय विभाग का कहना है कि जासूस यानजुन जू को आर्थिक जासूसी और व्यापार की गुप्त सूचनाओं को चोरी करने से संबंधित दो मामलों में दोषी ठहराया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक, आर्थिक जासूसी व व्यापार की गुप्त सूचनाओं को चोरी करने के एवज में चीनी जासूस पर पांच करोड़ डॉलर का जुर्माना या फिर 60 साल तक जेल की सजा सुनाई जा सकती है। चीन अमेरिका में कई अभियान चला रहा है। उसके कई जासूस चीन तक अमेरिका की गुप्त सूचनाएं पहुंचा रहे हैं। एफबीआई के सहायक निदेशक एलन कोहलर जूनियर ने बताया कि एफबीआई दर्जन भी अमेरिकी एजेंसियों के साथ्ज्ञ काम कर रही है, जिससे चीन के अभियानों का मुकाबला किया जा सके।

 

Tanuja

Advertising