कोरोना के वेट मार्केट कनेक्शन को लेकर चीनी वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा

Friday, May 29, 2020 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण को लेकर दो थ्योरी दुनिया में मानी जाती आ रही है। पहली कि कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर के वेट मार्केट से फैला है। दूसरी ये कि कोरोना वायरस वुहान में स्थित वायरोलॉजी लैब में तैयार किया गया है।


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दूसरी थ्योरी को हमेशा से सही मानते हुए चीन पर लगातार पर निशाना साधते रहे हैं। हालांकि चीन शुरू से ही इन दोनों की थ्योरी खारिज हुए अपने देश में कोरोना शुरू होने की बात को साफ तौर पर नकारता आया है और अब इन सबके बीच चीनी शोधकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक और दावा किया है। चीन के रिसर्च का कहना है कि यह घातक कोरोना वायरस वुहान की वेट मार्केट से नहीं निकला है। स्पेशल रिपोर्ट में देखें पूरी खबर विस्तार से। 

vasudha

Advertising