रेड अलर्ट के बावजूद चीन सरकार के आदेशों की उड़ रही धज्जियां(Pics)

Wednesday, Dec 21, 2016 - 12:04 PM (IST)

शंघाई:उत्तरी चीन का बड़ा क्षेत्र आज लगातार पांचवें दिन भी धुंध की चपेट में है तथा नागरिकों की शिकायत है कि आपातकालीन उपाय अभी भी ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है।हेबेई प्रांत के सीजीजुंग के निवासियों की शिकायत की है कि प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण शहर को रेड अलर्ट पर रखा गया है उसके बावजूद स्कूल खुले हैं। 


मीडिया रिपोर्टों में मध्य चीन के हेनान प्रांत में खुले में छात्रों को परीक्षा देते हुए तस्वीर सामने आई है।सीजीजुंग के एक स्थानीय नागरिक ने सोशल साइट वीबो पर लिखा‘‘हम लोगों को पता नहीं है कि यह धुंध कब तक खत्म होगा, इसलिए स्कूलों को बंद क्यों नहीं किया जा रहा है? गौरतलब है कि उत्तरी चीन के कम से कम 24 शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और आपात कदम उठाने के बावजूद कुछ क्षेत्रों में धुंध बढ़ी है।  

Advertising