शी जिनफिंग का तख्तापलट करना चाहते थे चीनी दिग्गज, नाकाम रही चाल

Friday, Oct 20, 2017 - 08:42 PM (IST)

बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने एक समय पूर्व राजनीतिक दिग्गजों के विद्रोह को नाकाम कर दिया था जो उनके बहुचर्चित भ्रष्टाचार विरोधी अभियान से प्रभावित थे। चाइना सिक्यूरिटीज रेगुलेटरी कमीशन के अध्यक्ष लिउ शियू ने कहा कि शी ने उस विद्रोह को नाकाम कर अपनी पार्टी को बचाया था जिसकी साजिश उनके विरोधियों ने रची थी। शी दूसरी बार सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) के महासचिव का कार्यभार संभालने जा रहे हैं।

हांगकांग के साउथ चाइना माॢनंग पोस्ट के अनुसार लिउ ने यह सनसनीखेज खुलासा सीपीसी की पांच साल में एक बार होने वाली बैठक से इतर एक सभा में किया। समाचार पत्र में आज प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार लिउ ने सीपीसी की 19वीं कांग्रेस से इतर एक कार्यक्रम में आरोप लगाया कि सत्ता हासिल करने के लिए असंतुष्ट कैडरों ने साजिश रची थी। 

Advertising