23 साल बाद नेपाल दौरे पर आए चीनी प्रेसीडेंट शी जिनपिंग, हुआ भव्य स्वागत

Sunday, Oct 13, 2019 - 10:34 AM (IST)

काठमांडूः भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद चीन के राष्ट्रपति शीजिनपिंग 2 दिवसीय नेपाल यात्रा के लिए शनिवार को काठमांडू पहुंचे। वह 23 साल में पहली बार नेपाल का दौरा करने वाले चीन के पहले राष्ट्र प्रमुख बन गए हैं।

नेपाल के काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शी की अगवानी की और नेपाल की सेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति भंडारी और प्रधानमंत्री ओली चीनी राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे के वीआईपी लॉन पहुंचे।

शी शनिवार शाम अपनी नेपाली समकक्ष भंडारी से उनके आवास शीतल निवास पर मुलाकात करेंगे। उनका आज शाम को ही मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा से मिलने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद वह होटल सोआल्ती में नेपाल की राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भोज में हिस्सा लेंगे। वहीं पर शी शनिवार की रात गुजारेंगे।

Tanuja

Advertising