चीनी राष्ट्रपति शी ने वैश्विक विकास कोष के लिए अतिरिक्त एक अरब डॉलर की घोषणा की

Saturday, Jun 25, 2022 - 11:27 AM (IST)

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वैश्विक विकास और दक्षिण-दक्षिण सहयोग कोष के लिए अतिरिक्त एक अरब डॉलर देने की शुक्रवार को घोषणा की। चीन इसके लिए तीन अरब डॉलर देने की पहले ही प्रतिबद्धता जता चुका है। शी ने 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के एक दिन बाद डिजिटल माध्यम से वैश्विक विकास पर एक उच्च स्तरीय वार्ता की।

 

शी ने बैठक में कहा, ‘‘चीन वैश्विक विकास सहयोग के लिए और संसाधन आवंटित करेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम दक्षिण-दक्षिण सहयोग सहायता कोष को वैश्विक विकास एवं दक्षिण-दक्षिण सहयोग कोष के रूप में तब्दील करेंगे और पहले से जताई गई तीन अरब डॉलर की प्रतिबद्धता के अतिरिक्त एक अरब डॉलर और मुहैया करेंगे। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम संयुक्त राष्ट्र शांति एवं विकास ट्रस्ट कोष में भी धन का योगदान बढ़ाएंगे।'' शी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने पिछले कई वर्षों में हासिल की गई वैश्विक प्रगति को नुकसान पहुंचाया है।  
 

Tanuja

Advertising