चीन के राष्ट्रपति पहली हांगकांग यात्रा पर, लोग कर रहे विरोध

Thursday, Jun 29, 2017 - 01:26 PM (IST)

बीजिंगः ब्रिटेन द्वारा चीन को हांगकांग वापस सौंपने के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज यहां पहुंचे। राजनीतिक रूप से बंटे हुए शहर में इस यात्रा से लोकतांत्रिक कार्यकर्ता पहले ही खफा हो गए हैं।  वर्ष 2013 में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद यह शी की पहली हांगकांग यात्रा है। यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब बीजिंग द्वारा अर्द्ध स्वाया हांगकांग की स्वतंत्रता को खतरा पैदा करने की आशंका तेज हो रही है।

अग्रणी लोकतंत्र समर्थक प्रचारकों सहित जोशुआ वोंग को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। वह लोग उस स्थान के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जहां यह समारोह आयोजित किया जाना है। शी जिस होटल में रहने वाले हैं वह यहां से कुछ कदम की दूरी पर ही है। अवरोधकों से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि वह शी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंक विरोधी सुरक्षा कदम उठा रहे हैं।
 

Advertising