मिसाइल तैनाती को लेकर चीन ने दी अमरीका,द कोरिया को चेतावनी

Saturday, Oct 01, 2016 - 01:10 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने कहा है कि अमरीका तथा दक्षिण कोरिया को थाड मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती की कीमत चुकानी पड़ सकती है और इससे जवाबी हमले को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह चेतावनी चीन के एक प्रमुख पत्र पीपुल्स डेली ने दी है।

जुलाई में दक्षिण कोरिया तथा अमरीका के बीच अमरीकी टर्मिनल हाई ऑल्टीट्यूट एरिया डिफेन्स(थाड)मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती पर सहमति हुई थी और कल दक्षिण कोरिया के रक्षा विभाग ने गोल्फकोर्स में इसकी तैनाती की घोषणा की।पत्र ने लिखा है कि थाड मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के चीन के विरोध में कोई परिवर्तन नहीं आया है और वह आज भी इसे क्षेत्र के सामरिक सुरक्षा संतुलन के विरुद्ध मानता है। चीन सुरक्षा मामले में कोई उदासीनता नहीं बरत सकता। 

Advertising