बांग्लादेश में सोना तस्करी के आरोपी  चीनी नागरिक को 7 साल की जेल

Monday, Sep 26, 2022 - 02:57 PM (IST)

ढाका: बांग्लादेश में चटगांव अदालत ने रविवार को एक चीनी नागरिक को शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1.20 करोड़ बांग्लादेश टका के 24 सोने की छड़ों की तस्करी के आरोप में सात साल कैद व  50,000 टका जुर्माने की सजा सुनाई है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार दोषी 32 वर्षीय फैन रोंगुई अगर बांग्लादेशी टका 50,000 का जुर्माना देने में विफल रहता है, तो उसे तीन महीने अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

 

वकील मोहम्मद फखरुद्दीन चौधरी ने कहा कि  यह आदेश चटगांव मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश डॉ जेबुन्नेसा ने आदेश दिया।अदालत ने नौ गवाहों को सुनने के बाद यह फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  8 मई 2019 को दुबई से आई फ्लाइट बीजी-148 में आए फैन रोंगुई को सीमा शुल्क अधिकारियों ने 2.8 किलो वजन की 24 सोने की छड़ों के साथ हिरासत में लिया। ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि सोने की छड़ों का अनुमानित बाजार मूल्य 1.20 करोड़ है।  8 फरवरी 2021 को अदालत में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी ।

Tanuja

Advertising