सिक्के लेकर पहुंच गया कार खरीदने फिर...

Sunday, Nov 27, 2016 - 03:57 PM (IST)

झेंगझोऊ:अक्सर आपने देखा होगा कार,स्कूटर जैसी चीज खरीदने पर ग्राहक हमेशा बड़े नोटों में या चेक के जरिए उसकी पेमेंट करता है।लेकिन चीन के झेंगझोऊ में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला।

दरअसल गुओ नाम का एक शख्स टोयटा प्राडो कार खरीदने के लिए शोरूम पहुंचा और उसने अपनी नई कार खरीदने के लिए लाखों की रकम कैश में तो चुकाई लेकिन ये रकम सिक्कों और छोटे नोटों में थी, जिसे गिनने में ही स्टाफ के लोगों को 12 घंटे का समय लग गया।सोशल मीडिया पर गुहो की स्टोरी और शोरूम में रकम गिनने की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं।बता दें कि गुओ कई पैकेट में सिक्के और नोटों के काटन लेकर शोरूम पहुंचे थे।उन्होंने रकम चुकाने के लिए 50 और 100 सेंट के एक लाख सिक्के दिए।  
 

Advertising