फ्लाइट में चोर-चोर के शोर से मचा हड़कंप, बिजनेस क्लास में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया चीनी युवक

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 04:42 PM (IST)

International Desk: दुबई से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट में बिजनेस क्लास के यात्रियों के बीच चोरी का मामला सामने आया। 25 वर्षीय चीनी नागरिक ने एक सो रहे यात्री का बैग चुराने की कोशिश की, लेकिन यात्री की पत्नी ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया, जिससे फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। द

 

स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार, 8 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे बिजनेस क्लास में सफर कर रहा एक दंपत्ति गहरी नींद में था। मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने पति का बैग धीरे-धीरे खिसकाना शुरू किया। तभी पत्नी की नींद खुली और उसने चोरी होते देख ज़ोर से "चोर-चोर" चिल्ला दिया। शोर सुनकर पति भी जाग गया और आरोपी हड़बड़ाकर बैग उसी जगह रखकर पीछे हट गया। क्रू मेंबर्स को तुरंत सूचना दी गई और फ्लाइट के सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर लैंड होते ही आरोपी को एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। आरोपी चीनी नागरिक है जो चांगी एयरपोर्ट से चीन के लिए फ्लाइट लेने वाला था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

फ्लाइट में चोरी का दोषी पाए जाने पर उसे अधिकतम तीन साल की जेल, जुर्माना या दोनों सज़ाएं हो सकती हैं। चांगी एयरपोर्ट पर चोरी के मामले पहले भी दर्ज हो चुके हैं। कुछ समय पहले 38 वर्षीय भारतीय नागरिक को एयरपोर्ट की 14 दुकानों से महंगे परफ्यूम और बैग समेत करीब 3.4 लाख रुपये का सामान चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया था। वह चोरी के बाद देश से बाहर चला गया था, लेकिन 1 जून को लौटने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।यह घटना साबित करती है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी यात्रियों को अपने सामान को लेकर सतर्क रहना जरूरी है, चाहे वह बिजनेस क्लास ही क्यों न हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News