चीन में कोरोना के 44 नए मामलों की पुष्टि, ज्यादा केस बाहर के दर्ज

Tuesday, Aug 11, 2020 - 01:01 PM (IST)

बीजिंगः चीन में कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए हैं। चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को कहा कि उसे सोमवार को चीन की मुख्य भूमि पर 44 नए पुष्ट कोरोना मामलों की रिपोर्ट मिली है। इनमें 31 बाहरी और 13 घरेलू मामले दर्ज किए गए हैं। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने चीनी स्वास्थ्य विभाग के हवाले से इसकी जानकारी दी।

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा घरेलू संक्रमण के सभी 13 मामले झिंजियांग के उइगर स्वायत्त क्षेत्र में सामने आए हैं। शंघाई नगर पालिका और फ़ुज़ियान प्रांत ने एक-एक बहारी नए संदिग्ध मामले की सूचना भी दी है। आयोग के अनुसार देश के बाहर से आए मामलों में से 2000 से अधिक मरीज संक्रमण से उबर गए हैं ।

 

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। अब तक इसके 2 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं।

Tanuja

Advertising