इस चीनी मजदूर के लोग हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर बने 11 लाख फैन्स (pics)

Sunday, Oct 23, 2016 - 12:42 PM (IST)

हुबेई: कई बार ऑर्डिनरी लोग भी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। चीन के इस कंस्ट्रक्शन वर्कर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। ईंट उठाने का काम करने वाले शी शेनवेई अपने फिटनेस रूटीन और बेहतरीन बॉडी के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ये दिनभर में 4000 ईंट उठाते हैं और लंच के वक्त बॉडी बनाने के लिए वर्कआउट करते हैं।


हुबेई प्रॉविन्स के रहने वाले शी जब मिडल स्कूल में पढ़ रहे थे, तब इंटरनेट की दुनिया से वाकिफ हुए। शी ने बताया कि पहले उन्हें थोड़ा से ही काम से थकान हो जाती थी और उनके लिए काम करना मुश्किल था।इससे सबक लेकर उन्होंने खुद को बदलने की सोची और इंटरनेट पर वर्कआउट के वीडियो देख उन्हें रूटीन में शामिल किया। इसका नतीजा उनकी बेहतरीन बॉडी के तौर पर सबके सामने है। उनका रूटीन भी काफी सख्त हो चुका है।

उन्होंने अपने वर्कआउट के फोटोज और वीडियो भी शेयर किए हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके 11 लाख फैन्स हो चुके हैं। वो रूरल चीन में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। शी कहते हैं, ''इसी इंटरनेट ने मेरी जिंदगी बदल दी और मुझे सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बना दिया है।''

Advertising