कुछ महीनों या सालों में नहीं ब्लकि कुछ घंटों में ही ब्रिज तैयार कर देती है ये मशीन (Pics)

Sunday, Feb 07, 2016 - 12:44 PM (IST)

बीजिंग:चीन अपनी टेक्नोलॉजी के कारण अक्सर चर्चा में रहता है । चीन में ''द आयरन मॉन्स्टर'' नाम की ये मशीन हजारों किमी लंबे ब्रिज को तैयार करने में कुछ साल या कुछ महीने नहीं ब्लकि कुछ घंटों में ही ब्रिज तैयार कर देती है। 

जानकारी के मुताबिक ,चीन में इस मशीन की सहायता से कुछ घंटों में ब्रिज बनकर तैयार किए जा रहे हैं । ये मशीन चेंदगू से गुइझोउ तक रेलवे ब्रिज तैयार कर रही है । इस मशीन का टेक्निकल नाम SL900/32 है और 580 टन वजनी मशीन की लंबाई 300 फीट और चौड़ाई  24 फीट बताई जा रही हैं जिसे शिजियाझुआंग रेलवे डिजाइन इंस्टीट्यूट ने बनाया है।

Advertising