सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन-भारत ने किया संयुक्त आपदा राहत अभ्यास

Monday, Feb 08, 2016 - 11:51 AM (IST)

शंघाई:चीन और भारत की सीमा पर तैनात सैनिकों ने संयुक्त आपदा राहत अभ्यास किया है । इस अभ्यास को इन दोनों एशियाई देशों के बीच दोस्ताना संबंधो के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि दोनों देश सीमा विवाद को सुलझाना चाहते हैं । चीन के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार दोनों देशों की सेनाओं ने कल यह अभ्यास किया । यह अभ्यास सीमा से लगे क्षेत्रों में शांति और स्थिरता कायम करने के वास्ते चीन-भारत सीमा सहयोग समझौते को लागू करने के लिए किया गया ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग मई में हुई एक बैठक में दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्षिक यात्राएं शुरू करने,सीमा पर कमांडरों के बीच सहयोग बढाने और एक सैन्य हॉटलाइन का इस्तेमाल शुरू करने पर सहमत हुए थे।  चीन का दावा रहा है कि हिमालय के पूर्वी सेक्टर में 90 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में भारत का शासन रहा है। भारत का कहना है कि चीन ने पश्चिम में अकसाई चिन क्षेत्र में 38 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में कब्जा किया हुआ है।  

Advertising